नायजर में हुए आतंकी हमलें में १८ सैनिकों की मौत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरनिआमे – नायजर के पश्‍चिमी हिस्से में लष्करी अड्डे पर हुए भीषण हमले में १८ सैनिकों की मौत हुई है और कई लोग जख्मी हुए है| माली देश के सीमा के निकट बनाए इस लष्करी अड्डे पर आतंकी हमला हुआ है| इस हमलें में माली के आतंकी गुट शामिल होंगे, यह समझा जा रहा है| पिछले तीन महीनों में नायजर में लष्करी अड्डे को लक्ष्य करने की यह दुसरी बडी घटना है|

सोमवार के दोपहर में नायजर के इनेटस् लष्करी अड्डे पर आतंकी गुट ने बडा हमला किया| इस अड्डे ५० से अधिक सैनिक तैनात थे, यह कहा जा रहा है| आतंकी बडी संख्या में होने से इस लष्करी अड्डे पर तैनात सैनिकों को पीछे हटना पडा| लेकिन, इससे पहले की इस घटना में करीबन १८ सैनिकों ने अपनी जान गंवाई है| आतंकियों ने इस हमले के दौरान लष्करी अड्डे पर हथियार और गाडियों की लूट करने की बात भी स्पष्ट हुई है|

इस सप्ताह के आखिरी दिनों में नाजयर में अफ्रीकन महासंघ की बैठक हो रही है| इस बैठक की तैयारी के लिए यूरोपिय महासंघ के लष्करी दल देश में पहुंचे है और यह दल नायजर सैनिकों को प्रशिक्षण दे रहे है| ऐसा होते हुए भी राजधानी से सीफ २०० किलोमीटर की दूरी पर लष्करी ठिकाने पर हमला होना काफी खतरनाक है|

उससे पहले मई महीने में भी पश्‍चिमी नाजयर के लष्करी अड्डे को लक्ष्य किया गया था| उस दौरान इस हिस्से में लष्करी तैनाती में बढोतरी करने के संकेत दिए गए थे| लेकिन, इसके लिए जरूरी प्रावधान नही हो सका और इस तैनाती को नजरअंदाज किया गया है, यही बात रविवार के दिन हुए नए हमले से स्पष्ट हो रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.