सर्वोच्च नेता खामेनी के आदेश के बाद ईरान में हो रहे प्रदर्शनों में १,५०० लोगों की मौत – अंतरराष्ट्रीय वृत्तसंस्था का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंग्टन/लंदन – प्रदर्शन खतम करने के लिए जो कुछ करना होगा, वह करें, यह आदेश ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयातुल्लाह खामेनी ने अपनी सुरक्षा यंत्रणा को दिए थे| इसके बाद प्रदर्शनकारियों पर हुई कार्रवाई में ,५०० लोग मारे गए है| ईरान की ही अंतर्गत रक्षा मंत्रालय के तीन अफसरों ने अंतरराष्ट्रीय वृत्तसंस्था से की बातचीत के दौरान झटका देनेवाली यह जानकारी साझा की| इसपर अमरिका ने कडी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और यह संहार करनेवाले ईरान के नेता पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय कार्रवाई करें, यह मांग अमरिका के विशेषदूत ब्रायन हूक ने की थी|

पीछले हफ्ते में ब्रिटेन स्थितएम्नेस्टी इंटरनैशनलइस अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन ने ईरान में हो रहे प्रदर्शनों के मुद्दे पर एक रपट जारी किया था| ईंधन के दामों के मुद्दे पर ईरान की जनता ने खामेनीरोहानी हुकूमत के विरोध में शुरू किए प्रदर्शनों में ३०४ लोगों की मौत होने की बात इस रपट में दर्ज है| पर, अंतरराष्ट्रीय वृत्तसंस्था ने ईरान के अंतर्गत रक्षा मंत्रालय के तीन वरिष्ठ अफसरों से प्राप्त हुई जानकारी के बाद एम्नस्टी इंटरनैशनल का रपट गलत जानकारी दे रहा है, यह बात स्पष्ट हुई| इन अफसरों ने अंतरराष्ट्रीय वृत्तसंस्था से की बातचीत के दौरान ईरान में हो रहे प्रदर्शनों की पुरी जानकारी दी

नवंबर १५ के रोज राजधानी तेहरान में कुछ जगहों पर इंधन के दामों में हुई बडी बढोतरी के विरोध में तीव्र प्रदर्शन हुए| इसके बाद दुसरे ही दिन राजधानी तेहरान के साथ ईरान के अलग अलग शहरों में इन प्रदर्शनों के समर्थन में और भी बडी मात्रा में प्रदर्शन किए गए| मात्र दो दिनों में ईरान के १५० से भी अधिक शहरों में लगभग दो लाख प्रदर्शनकारियों ने रास्ते पर उतरकर ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनी की हुकूमत के विरोध में गुस्सा व्यक्त किया| इस दौरान प्रदर्शनकारियों नेईरान की इस्लामी हुकूमत जड से उखाडकर फेंक दे और रझा पहलवी को दुबारा लाए, यह नारे देने की बात इन अफसरों ने साझा की

इस वजह से बेचैन हुए सर्वोच्च नेता खामेनी ने राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी के साथ ही अन्य वरिष्ठ सेना अफसरों की शीघ्रता में बैठक बुलाई| इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हमारे फोटो जलाने पर और पुतलों को नुकसान पहुंचाने पर खामेनी ने क्रोध व्यक्त किया| ‘ईरान संकट में फंस रहा है और यह प्रदर्शन कुचलने के लिए जो कुछ जरूरी है, वह करें| हमारा आपके लिए स्पष्ट आदेश है| पर, इसके बाद भी यह प्रदर्शन बंद नही हुए, बल्कि सभी नेता और अफसरों को इसके लिए जिम्मेदार पकडा जाएगा, यह बयान सर्वोच्च नेता खामेनी ने करने की जानकारी इन तीनों अफसरों ने साझा की|

इन आदेशों के बाद ईरान की सुरक्षा यंत्रणाओं ने अलग अलग शहरों में प्रदर्शनकारियों के विरोध में की कार्रवाई में लगभग ,५०० लोग मारे गए है| मृतकों में १७ बच्चे और ४०० महिला है, इसके अलावा ईरान की सुरक्षा यंत्रणा के कुछ सैनिक भी इस दौरान मारे जाने की बात इन अफसरों ने कही| ईरान की सुरक्षा यंत्रणा ने की इस कार्रवाई के वीडियोज् पश्चिमी माध्यमों में भी प्रसिद्ध हुए थे| अपने ही अफसरों ने अंतरराष्ट्रीय वृत्तसंस्था से साझा की इस जानकारी के बारे में प्रतिक्रिया देने से ईरान सरकार एवं रिव्होल्युशनरी गार्डस् दूर रहे है|

पर, ईरान के अफसरों ने ही साझा की इस जानकारी का मुद्दा अमरिका ने उठाकर पकडा है| ‘ईरान के प्रदर्शनों के बारे में सामने आयी यह जानकारी अनदेखा करना मुमकिन नही| अपने विरोधकों को कुचलना ही ईरानी की अबतक की कार्यपद्धती रही है| यह एक संहार है और इसके लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय ईरान के लिए कठिन परिस्थिति निर्माण करें एवं इस कार्रवाई के लिए जिम्मेदार लोगों पर कडी कार्रवाई करें, यह मांग हूक ने की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.