अफगानिस्तान में हुए हवाई हमले में १५० तालिबानी आतंकी ढेर – नशेली पदार्थों के ६८ लैब्ज भी ध्वस्त

Third World Warकाबुल: अफगानिस्तान की सेना ने फराह प्रांत में किए हमलें में २०० लोग ढेर हुए है और इनमें १५० से भी अधिक तालिबानी दहशतगर्द होने की जानकारी अफगान यंत्रणा ने दी है| साथ ही इस कार्रवाई में नशेली पदार्थ तैयार करनेवाली तालिबान की ६८ लैब्ज भी ध्वस्त की गई है| पिछले कुछ महीनों से अफगान सेनाने नशेली पदार्थों के विरोध में कार्रवाई शुरू की है| इस कार्रवाई ६८ लैब्ज तबाह करने से अफगान यंत्रणा को बडी सफलता प्राप्त हुई है|

अफगानिस्तान, हुए, हवाई हमले, १५० तालिबानी आतंकी, ढेर, नशेली पदार्थों, ६८ लैब्ज, ध्वस्तनशेली पदार्थों की खेती, उत्पाद और इनका अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री करके प्राप्त होनेवाला पैसा तालिबान का प्रमुख आर्थिक स्रोत माना जाता है| नशेली पदार्थों की खेती एवं उत्पाद से तालिबान हर दिन १० लाख डॉलर्स की आय प्राप्त कर रही थी| इसके घातक असर अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था एवं सुरक्षा पर हो रहा है, इस मुद्दे पर अफगान सुरक्षा यंत्रणा ने ध्यान आकर्षित किया था| इसके लिए पिछले वर्ष से अफगान सरकार ने तालिबान के आर्थिक स्रोत बंद करने के लिए नशेली पदार्थों का उत्पाद और तस्करी को लक्ष्य करने के लिए कार्रवाई शुरू की थी|

ईरान की सीमा से जुडे अफगानिस्तान के फराह क्षेत्र में तालिबान ने नशेली पदार्थों की ६८ लैब्ज शुरू की थी, यह जानकारी अफगानिस्तान की अंतर्गत सुरक्षा मंत्रालय को प्राप्त हुई थी| इस जानकारी के आधार पर अफगान सेना ने दो दिन पहले फराह प्रांत में ‘बक्का’ क्षेत्र में तालिबान ने बनाए ठिकानों पर जोरदार हवाई हमलें किए| इस दौरान २०० से अधिक लोग हमले की जगह पर मौजूद थे| अफगान सेना के हमले में १५० से अधिक तालिबानी मारे गए है अन्य ४० जन जख्मी हुए|

इस हमले की वजह से तालिबान को बडा झटका लगा है, यह दावा अफगान सरकार कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.