युद्धविराम का उल्लंघन करनेवाले तुर्की ने सीरिया में किए हमलों में १४ लोगों की मौत – सीरियन कुर्दों ने रखा आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरताल तमिर/बैरुत: अमरिका ने दिया युद्धविराम का प्रस्ताव स्वीकार करने के बाद पिछले तीन घंटों में तुर्की ने सीरिया में किए हमलों में १४ लोग मारे गए है| तुर्की ने युद्धविराम का उल्लंघन किया है और सीरियन कुर्दों के ठिकानों को किया सैनिकों का घिराव निकालने के लिए भी तुर्की तैयार नही है, यह आरोप कुर्द नेताओं ने किया है| तुर्की से जुडे सीरियन हथियारी गुटों ने भी सीरियन डेमोक्रैटिक फोर्सेस (एसडीएफ) इस बागी संगठन के कब्जे में होनेवाले रास अल अईन इस क्षेत्र पर हमलें करने की जानकारी सामने आ रही है|

गुरूवार के दिन अमरिका के उपराष्ट्राध्यक्ष माईक पेन्स ने तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप तय्यीप एर्दोगन से भेंट करके सीरिया के उत्तरी हिस्से में युद्धविराम लागू होने का ऐलान किया| साथ ही अगले पांच दिन यानी के १२० घंटे तुर्की ने सीरियन कुर्दों पर हो रहे हमलें बंद रखने का स्वीकार किया था| तुर्की की सरकार ने भी इस ऐलान का समर्थन किया था|

पर, सीरिया में अपनी कार्रवाई कुछ देर के लिए स्थगित की जाएगी, यह बंद नही होगी, यह कहकर राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने सीरिया में हमलें शुरू ही रहेंगे, यह स्पष्ट किया था| साथ ही युद्धविराम घोषित होने के बाद कुछ ही घंटों में तुर्की ने उत्तरी सीरिया के कुछ हिस्सों पर जोरदार हमलें किए है, यह आरोप कुर्द नेता कर रहे है| अपनी सीमा से नजदिकी क्षेत्र में तुर्की की सेना ने हवाई हमलें शुरू रखे है|

इसमें बाब अल खेर और नजदिकी क्षेत्र में तुर्की के लडाकू विमानों ने किए हमलों में १४ लोगों की मौत हुई, यह आरोप सीरियन मानव अधिकार संगठन ने किया है| वही, कुर्दों से जुडे एसडीएफके आठ बागी भी इस हमलें में मारे गए है|

इन हमलों के साथ पांच दिनों का युद्धविराम भी तुर्की ने ठुकराया है, यह आरोप एसडीएफके प्रवक्ता ने किया| वही, कुर्दों ने भी सीरिया में युद्धविराम का उल्लंघन किया है, यह जवाबी आरोप तुर्की कर रहा है| साथ ही तय समय में कुर्दों ने पीछे हटने का निर्णय नही किया तो कुर्द नेताओं को कुचल के रखेंगे, यह धमकी राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने दी है|

इस दौरान, पिछले आठ दिनों से सीरिया में हो रहे तुर्की के हमलों में ७०० से अधिक लोग मारे गए है और इसमें महिला एवं बच्चों की संख्या काफी बडी है| इसके अलावा इस संघर्ष की वजह से तीन लाख से भी अधिक लोग विस्थापित हुए है और तीन हजार सीरियन शरणार्थी इराक पहुंचे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.